टिहरी, अगस्त 17 -- संत निरंकारी मिशन की ओर से आयोजित टिहरी और उत्तरकाशी जिले के महिला समागम में भारी बारिश के बीच भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। दूर-दराज से पहुंचे भक्तों ने गुरु गद्दी पर अरदास कर सुखद जीवन का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि सत्संग का सच्चा अर्थ तभी सही है कि जब हर व्यक्ति समाज के कल्याण और उत्थान के लिए काम करे। कहा कि हर व्यक्ति को सत्संग की ज्ञान रूपी माला को जपना चाहिए। सत्संग के समापन पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। रविवार को बौराड़ी स्थित निरंकारी भवन में आयोजित महिला समागम में गुरु गद्दी से ज्ञान प्रचारिका सविंदर कौर ने प्रवचन किए। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन, निरंकार को प्राथमिकता देता है। निरंकार हमारे हर कर्म में शामिल है। कहा कि हम सब का दायित्व है कि सत्संग की ज्ञान रूपी रोशनी को जग-जग तक पहुंचाएं। क...