मुंगेर, जून 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्थानीय फरीदपुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम परिसर में चल रहे विशेष बहु क्षेत्रीय संतमत सत्संग का समापन समारोहपूर्वक किया गया। सत्संग, प्रवचन, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ, आरती गान एवं सामूहिक भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेष सत्संग में जमालपुर, मुंगेर, दशरथपुर, धरहरा, सुल्तानगंज, घोरघट, बरियारपुर, नौवागढी, पाटम सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों सत्संगियों ने भाग लिया। मंच संचालन वरिष्ठ सत्संगी प्रताप मंडल ने किया। मौके पर मुख्य प्रवचनकर्ता संतमत के वरिष्ठ महात्मा स्वामी श्रीनिवास बाबा थे। उन्होंने कहा कि सच्चे सत्संगी बनना है तो पहले अपने को समर्पित कर सत्संग का श्रवण करें। सत्संग श्रवण करने से जहां पापों से मुक्ति का मार्ग का दर्शन होता है, वहीं अच्छे-बुरे कर्म के ज्ञानी भी बन जाते हैं। उन्...