देवघर, मई 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के सत्संग ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक और टोटो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान नगर थाना के बसमत्ता मोहल्ला निवासी प्रकाश कुमार और बरमसिया मोहल्ला निवासी रुक्मिणी देवी के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रकाश कुमार सत्संग की ओर से बाइक चला कर आ रहा था, तभी उसकी बाइक असंतुलित होकर सामने से आ रही टोटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो पर बैठी महिला रुक्मिणी देवी और बाइक सवार प्रकाश कुमार दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल दोनों व्यक्तियों को सदर अस्पताल भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही, पुलिस ने घटनास्थल से बा...