रांची, जनवरी 15 -- मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय वार्षिक आयोजन गुरुवार को मुरहू चौक में श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण के बीच प्रारंभ हुआ। पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन, ईश स्तुति और रामचरितमानस के ग्रंथ पाठ से की गई। सत्संग स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय नजर आया। भागलपुर आश्रम से पधारे स्वामी प्रमोद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जब ईश्वर की विशेष कृपा होती है, तभी मनुष्य को सत्संग का सौभाग्य प्राप्त होता है। सत्संग परमात्मा और संतों की भक्ति से मिलता है। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पुत्र, पत्नी और धन तो पापी को भी मिल जाते हैं, लेकिन संत समागम और हरि कथा अत्यंत दुर्लभ हैं। उन्होंने कहा कि सत्संग से बिगड़ी ...