अररिया, नवम्बर 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। श्रीश्रीबड़दा के जन्मदिवस के अवसर पर परमप्रेममय श्रीश्रीठाकुर के अनुयायी सत्संगियों की एक बैठक सह सत्संग स्थानीय आईटीआई नजदीक स्थित सत्संग केंद्र में रविवार की संध्या आयोजित किया गया। जिसमें परमपूज्यपाद श्रीश्रीआचार्यदेव के आशीर्वाद एवं सर्वसम्मति से आगामी 14 दिसंबर रविवार को परमप्रेममय श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचंद्रजी का 138 वां वार्षिक जन्मोत्सव सत्संग केंद्र फारबिसगंज में धूमधाम से भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। स्थानीय ऋत्विक श्रीसमीर दा ने बताया की इस बार का उत्सव सत्संग के प्रधान आचार्यदेव के निर्देशानुसार बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जायगा। जिसमें सभी सत्संगी ठाकुरजी का प्रेम का सन्देश लेकर इस अंचल में डोर-टू -डोर अभियान चलाकर उत्सव में आने का निमंत्रण देंगे एवं एक दूसरे को आने के लिए ...