मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर के सत्र 2018-20 के परीक्षार्थी की एनआरबी और एमबी की ओल्ड पैटर्न पर ही परीक्षा होगी। केवल इन्हीं दो विषयों को लेकर यह व्यवस्था की गई है। एक फरवरी से शुरू इंटर परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा खत्म होने से पहले बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश दिया है कि बाथरुम जाने के लिए भी अधिकतम 5 से 10 मिनट का समय मिलेगा। इससे अधिक देरी पर वीक्षक निगरानी रखेंगे। 50-50 अंकों की होगी सत्र 2018-20 की परीक्षा इंटर परीक्षा में सत्र 2023-25 के परीक्षार्थियों की सैंद्धांतिक परीक्षा जहां 100 अंकों की होगी वहीं सत्र 2018-20 के परीक्षार्थियों की परीक्षा 50-50 अंकों की ही होगी। ऐसे में इनके ओएमआर लेने का समय भी अलग रहेगा। इन परीक्षार्थियों से 10.30 में ही ओएम...