नई दिल्ली, जुलाई 26 -- -सोमवार को डीयू के अधिकारियों की पुलिस, एमसीडी, सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल और विभागाध्यक्षों के साथ होगी बैठक -डीयू ने जारी की अनुशासन और रैगिंग विरोधी दिशानिर्देश, सभी कॉलेजों ने डीयू को सौंपा अधिकारियों की सूची नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय अपना नया सत्र 1 अगस्त से शुरू करने जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले सुरक्षा को लेकर डीयू ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, दिल्ली परिवहन निगम, मेट्रो, सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल और सभी विभागाध्यक्षों के साथ इसको लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। इससे पहले डीयू ने शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले छात्र अनुशासन और रैगिंग को लेकर दो पन्नों में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय ...