फरीदाबाद, जून 29 -- फरीदाबाद। शैक्षणिक सत्र शुरू करीब तीन महीने हो गए है और शिक्षा निदेशालय ने अब शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिला के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की लिस्ट शिक्षा निदेशालय ने जारी की है। यह सूची अधिकारियों की आरटीआई के प्रति उदासीनता और निजी विद्यालयों की निरंकुशता को दर्शाने के लिए पर्याप्त है। इसके तहत दाखिला लेने वाले छात्र अब पाठ्यक्रम में काफी पिछले गए हैं। सूची में शामिल छात्रों की एक से 11 जुलाई तक दस्तावेज की जांच होगी। दस्तावेज में गड़बड़ी पाए जाने दाखिला नहीं मिलेगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। अलाटमेंट लिस्ट के आधार पर अलाट स्कूल में अभिभावक 11 जुलाई तक अपने बच्चे का दाखिला करा सकेंगे। दाखिले के समय स्कूलों में ही वेरिफिकेशन के...