प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के आवेदन सत्र शुरू होने के आठ महीने बाद भी शुरू नहीं हो सके हैं। मुख्यमंत्री ने 27 अक्तूबर 2024 को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 69,195 संस्कृत विद्यार्थियों को 586 लाख की छात्रवृत्ति वितरित कर योजना की शुरूआत की थी। इस साल अब तक छात्रवृत्ति मिलना तो दूर प्रदेश के 403 सहायता प्राप्त संस्कृत महाविद्यालय और 570 माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छह से परास्नातक के 70 हजार से अधिक विद्यार्थियों का मास्टर डाटा ही पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सका है। इस साल से छात्रवृत्ति वितरण की व्यवस्था ऑनलाइन होने के कारण माध्यमिक शिक्षा विभाग को दूसरी बार समय सारिणी संशोधित करनी पड़ी है। पहले मास्टर डाटा लॉक करने की समयसीमा 17 अक्तूबर तय...