रांची, जुलाई 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच के सदस्यों ने मारवाड़ी कॉलेज में छात्र-छात्राओं की विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर गुरुवार को प्राचार्य और डीएसडब्ल्यू का घेराव किया। मंच के विशाल कुमार यादव एवं प्रभात कुमार महतो ने कॉलेज प्रशासन का ध्यान खींचते हुए कई अहम मुद्दे उठाए। मांग पत्र सौंपते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज के लगभग सभी स्नातक सत्र विलंब से चल रहे हैं। सत्र 2022-26 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा तो हो चुकी है, लेकिन उसका परिणाम अब तक प्रकाशित नहीं हुआ है। वहीं, बैकलॉग परीक्षाएं और परिणामों का हाल और भी खराब है। इससे छात्रों के भविष्य और उच्च शिक्षा में नामांकन पर संकट उत्पन्न हो रहा है। प्रभात महतो ने कहा कि कॉलेज में नियमित क्लास शेड्यूल का पालन नहीं किया जा रहा है। सूचना व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से दी जाती है...