रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में सत्र विलंब और कॉलेज प्रशासन की कार्यशैली से नाराज आजसू कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में तालाबंदी कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में फ्लोरेंस कॉलेज, इरबा के 'बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी' (बीएमएलटी) सत्र 2023-2027 के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारी छात्रों का मुख्य आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनका शैक्षणिक सत्र अत्यधिक विलंब से चल रहा है। छात्रों ने बताया कि कॉलेज ने अब तक केवल सेमेस्टर-1 की परीक्षा आयोजित की है, जिसका परिणाम भी अभी तक जारी नहीं किया गया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की समय सीमा समाप्त होने के कगार पर है, जिससे छात्रों का भविष्य अधर में...