शामली, मार्च 26 -- जिले के 596 परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। नए सत्र के पहले दिन ही छात्रों को नई किताब पढ़ने के लिए मिलेगी। 30 मार्च तक किताबें विद्यालयों पर पहुंच जाएगी। जिसके चलते जिले में शासन से शिक्षा विभाग को करीब 4.5 लाख किताबे उपलब्ध करा दी है। एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शूरू होने वाला है। नए शिक्ष सत्र में बच्चों को बिना किताबों के पुरानी किताबों से न पढना पडे इस लिए जनपद में किताब के चलते पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसके लिए शासन की ओर से जिले में अब तक जिले में कुल 4लाख 50 हजार किताबें पहुंची है। ये किताबे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा माजरा रोड़ पर बनाए गए स्टाक रूम रखी गई है। यह किताबें कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को पढ़ने के लिए मिलेगा। वही कक्षा एक से 3 तक के बच्चों के लिए शासन से किताबें आनी अभी बाक...