गाजीपुर, अगस्त 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से सत्र परीक्षाएं शुरू हो गयी। बीएसए हेमंत राव के निर्देश पर कड़ी व्यवस्था के बीच परीक्षाएं करायी गयी। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। सत्र परीक्षा के तहत कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्रों की 90 प्रतिशत परीक्षा में उपस्थिती रही। सभी कक्षाओं की परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक और सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक करायी गयी। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के 2256 परिषदीय विद्यालयों में करीब 2.42 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। अप्रैल से यहां नए सत्र के लिए कक्षाओं की शुरुआत हो गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 29 अगस्त तक सभी विषयों की परीक्षाएं करायी गयी है। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि सत्र परीक्षा में...