पीलीभीत, मार्च 11 -- धोखाधड़ी कर फर्जी आधार कार्ड तैयार करके असली के रूप में प्रयोग करने के मामले में आरोपी सनी उर्फ जसपाल सिंह का जमानत प्रार्थना पत्र जनपद सत्र न्यायधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। अभियोजन के अनुसार थाना पूरनपुर में वादी उपनिरीक्षक अमित कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 23 दिसम्बर 2024 को थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीन दुर्दांत आतंकवादियों की विस्तृत जानकारी करने के लिए कस्बा पूरनपुर में तीन आतंकवादियों की फोटो दिखाते हुए होटल, लाज, ढाबों को चेक करते हुए होटल हरजी पहुँचे। होटल मैनेजर रवि मिश्रा ने फोटो देखने के बाद बताया कि तीन व्यक्ति हमारे होटल के कमरा नम्बर 105 में 20 दिसम्बर 2024 को ठहरे थे। रजिस्टर देख कर बताया कि हीरा कुलदीप निवासी ताजपुरा सागरपाली बलिया के नाम ...