रांची, जून 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को रांची विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ सुदेश कुमार साहू से मुलाकात की। रांची विश्वविद्यालय के संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने डीएसडब्ल्यू को पीजी सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं की परेशानियों से अवगत करवाते हुए अविलंब परीक्षा शेड्यूल जारी करने की मांग की। पीजी विभाग के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि सत्र 24-26 के समेस्टर-1 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा नहीं होने से छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। विश्वविद्यालय कैलेंडर के अनुसार अब तक सेमेस्टर-2 की परीक्षा प्रारंभ हो जानी चाहिए थी, लेकिन सत्र समेस्टर-1 का परीक्षा फॉर्म भी नहीं भराया गया है। सुदीप मिंज ने कहा कि सत्र विलंब होने से छात्र-छात्राएं काफी परेशान एवं न...