रामपुर, मई 8 -- सत्रह साल से गायब चल रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने खोज निकाला और सत्यापन के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव निवासी फरीद थाने के अभिलेखों में हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या और लूट के मुकदमें दर्ज हैं। फरीद पिछले करीब 17 साल से गायब था। थाने के अभिलेखों में भी उसे गायब दर्शाया जा रहा था।पूछताछ के दौरान वह घर पर भी नहीं मिलता था। उच्चाधिकारियों द्वारा सभी हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किये जाने के आदेश पर थाना पुलिस भी सक्रिय हुई और सत्रह साल से गायब चल रहे फरीद को मंगलवार रात में उत्तराखंड बार्डर के पास से दबोच लिया।पुलिस गायब हिस्ट्रीशीटर को थाने ले आयी और आवश्यक पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...