मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस का आयोजन मुरादाबाद की सदर तहसील में होगा। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को तहसील सदर मुरादाबाद के सभागार में 11 बजे से आयोजित होगा। पेंशनर्स दिवस में पेंशनर्स की समस्याओं एवं शिकायतों को चिन्हित करते हुए उनका समाधान कराया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे भी पेंशनर्स दिवस में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे ताकि उनके कार्यालय से सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...