भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोतवाली स्थित कुपेश्वरनाथ महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में चल रहे सत्रह दिवसीय अन्नपूर्णा महोत्सव का समापन गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। सुबह अखंड संकीर्तन का समापन हुआ, जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन संपन्न किया गया। पूजा-अर्चना के पश्चात कलश का विसर्जन किया गया। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों के बीच जयंती (धान की बाली) का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मंदिर के पुजारी विजयनंद शास्त्री ने बताया कि मां अन्नपूर्णा की पूजा करने से घर में अन्न-धन की कमी नहीं रहती, परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। मौके पर राजा वर्मा, चेतन विश्वकर्मा, विमल जैन, शिव कुमार, विमलेन्द्र झा, सच्ची देवी, रानी देवी, कैलाश मंड...