संभल, मई 17 -- थाना क्षेत्र में सत्रह दिन पहले बारात जाने से चार घंटे पहले दूल्हा सेंविंग कराने के बहाने गायब हो गया था। पीड़ित पिता की शिकायत पर उसी दिन थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। वहीं गुमशुदा हुए युवक का सत्रह दिनों तक कहीं अता-पता न लगने पर परिवार की महिलाओं का रो-रोकर कर बुरा हाल है। जबकि दूल्हे की मां बेटे के गम में खाना पीना भूल गई है। थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव के रहने वाले नीरज कुमार की जलेसर थाना क्षेत्र के मोजजिन्नपुर गांव के रहने वाले काशीराम की बेटी कविता कुमारी से शादी होनी थी। इसको लेकर 30 अप्रेल की शाम चार बजे करीब हरगोविंदपुर गांव से बरात जलेसर को रवाना होनी थी।परन्तु बारात जाने से चार घंटे पहले दूल्हा नीरज कुमार जुनावई कस्बे में सेंविंग कराने हेतु आया था। परन्तु नीरज कुमार शाम सात बजे तक घर वापस नहीं हुआ। प...