रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- दीपावली के मद्देनजर 17 अक्तूबर से ऋषिकेश बाजार में चार पहिया वाहनों की नो-एंट्री होगी। खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने यह फैसला लिया है। चार पहिया वाहन सिर्फ मुख्य मार्ग पर ही चलेंगे। स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहन का ही उपयोग करने की अपील की है। सोमवार को त्रिवेणीघाट रोड स्थित एक होटल में सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने धनतेरस और दीपावली समेत अन्य त्योहारों को सुरक्षित और सकुशल संपन्न कराने में सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि दीपावली में आग लगने आदि घटनाओं की रोकथाम के लिए अग्निशमन विभाग के वाहन भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात रहेंगे। बाजार में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। आंतरिक मार्गों पर बाजार में आवाग...