नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने रविवार को कहा कि दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साई बाबा का जीवन और उनकी विरासत उनके महान उपदेशों के कारण दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें सत्य साई बाबा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहां शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क है, और शायद ऐसा करने वाला यह एकमात्र संस्थान है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनिश्चितता, संघर्ष और तनाव से भरे आज के वैश्विक परिवेश में बाबा की शिक्षाएं पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गई हैं। सत्य साई बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गुरु ने सभी से प्रेम करो, सभी की सेवा करो, सदैव मदद करो, कभी किसी को चोट न पहुंचाओ जैसे शाश्वत मूल्यों की शिक्षा दी और इन ...