अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ पहुंचे सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ मंगलवार को रामघाट रोड क्वार्सी से आगे बढ़ा। इस दौरान वातावरण श्रद्धा, भक्ति, आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। इस अवसर पर श्रद्धालु, भक्तगण श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ प्रेम प्रवाहिनी पीएसी की ओर प्रस्थान करते दिखाई दिए। यात्रा के दौरान "साईं राम" के गगनभेदी जयघोष, मधुर भजन-कीर्तन हुए। जिलाध्यक्ष डॉ. लोकेश पालीवाल ने बताया कि रथ का छह दिवसीय प्रवास अलीगढ़ में होगा। समिति संयोजक अनिल अग्रवाल द्वारा देवसेनी मंदिर परिसर में रथ यात्रा का औपचारिक हैंडओवर रथ यात्रा समिति संयोजक इंजी. चंद्र भूषण शर्मा को किया। रथ यात्रा पीएसी क्वार्सी बाईपास होते हुए एडीए रामघाट रोड स्थित मंदिर पहुंची, जहां से बैंड-बाजे के साथ भव्य एवं धूमधाम से रथ यात्रा का शुभारंभ हु...