सिमडेगा, अक्टूबर 10 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के गड़गड़बहार में तीन दिवसीय प्राथर्ना सभा का आयोजन किया गया। प्राथर्ना सभा में मुख्य रूप से रेव्य शैलेश पौल मिंज, रेव्ह जयकांत बड़ाईक के वक्ताओं ने प्रभु के वचनों को लोगों के बीच प्रचार किया। सभा मेँ कहा कि समाज में सत्य सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। समाज मे पारम्परिक सदभाव , भाईचारा और प्रेम से रहने का संदेश प्रभु देते है। समाज में सभी को लगातार प्रभु का गुणगान करते हुए अच्छा कर्म करना चाहिए। साथ ही अपने माता, पिता और बड़ों का सदा आदर करना चाहिये। सभी बुराई को छोड़कर कर अच्छाई अपनाए। साथ ही कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे समाज, समुदाय और कलीसिया के लोग ईश्वर के नजदीक आए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, अनिल कच्छप, असुंता सोरेंग, दिव्या सरिता डुंगडु...