लखनऊ, नवम्बर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। विश्वनाथ मंदिर के 34वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ। श्रीरामलीला पार्क सेक्टर-ए सीतापुर रोड योजना कालोनी में आयोजित कथा के पहले दिन कथाव्यास आचार्य पंडित गोविंद मिश्रा ने भागवत महात्म्य सुनाकर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत किया। कथा की शुरुआत मंगलाचरण और गौरी-गणेश वंदना से हुई। आचार्य ने बताया कि भागवत कथा केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन को सत्य, धर्म, करुणा और भक्ति के मार्ग पर ले जाने वाली दिव्य ज्ञानगंगा है। कथाव्यास ने कहा कि भागवत का श्रवण मनुष्य के अंत:करण को पवित्र करता है और उसके जीवन में सद्भाव, शांति और दिव्यता का संचार करता है। कथा के दौरान उपस्थित भक्त 'हरे राम हरे कृष्ण' के संकीर्तन में डूबे रहे। इस मौके पर पूर्व पार्षद बृज किशोर...