सुपौल, फरवरी 1 -- छातापुर, एक संवाददाता। भीमपुर पंचायत के आदर्श प्राइमरी स्कूल केवला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। छात्र और शिक्षकों ने बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। शिक्षक नरेश कुमार निराला ने कहा कि महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित था। उन्होंने बिना किसी हथियार के ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक अहिंसक आंदोलन खड़ा किया और भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कहा कि बापू का विश्वास था कि अहिंसा सबसे शक्तिशाली हथियार है और इससे दुनिया में किसी भी समस्या का समाधान संभव है। उनके विचार न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है। एचएम अमित कुमार ने कहा कि गांधी जी को एक संत, राजनेता, क्रांतिकारी, लेखक, समाज सुधारक के रूप में ज...