मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा संस्था का रायल बैंक्वेट हॉल में चल रहे सत्संग को बुधवार को विश्राम दिया गया। अंतिम संगत ने बाबा फुलसंदे वालों का तुलादान किया। इसमें उन्हें सिक्कों से तौला गया। उन्होंने इस राशि को सेना के अमर शहीदों के परिवारों के लिए दान करने का ऐलान किया। इससे पहले उन्होंने प्रवचन करते हुए कहा परमेश्वर हर समय हमारे साथ है। जरूरत समर्पित भाव से उनका स्मरण करने की है। मंच पर आने पर बाबा का पुष्ण वर्षा और जयकारों के साथ स्वागत किया गया। अंतिम पंडाल खचाखच भरा रहा। बाबा ने प्रवचन करते हुए कहा मनुष्य को रात दिन हर समय पुण्य के पथ पर चलते हुए प्रभु का स्मरण करते रहना चाहिए। हमें मान लेना चाहिए परमेश्वर हर वक्त हमारे आस पास ही है। भक्ति में लीन हमारी आत्मा भी को सुख दुख का आभास तक नहीं रहता है। अंत...