गढ़वा, फरवरी 16 -- केतार, प्रतिनिधि। मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर परिसर स्थित सरयू दास रामलीला मैदान में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बृंदावन से पधारी प्रसिद्ध भागवत कथावाचिका देवी प्रतिभा को सुनने के लिए उमड़ी। भागवत कथा प्रारंभ करते हुए देवी प्रतिभा ने कहा कि भागवत महापुराण सिर्फ एक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली दिव्य ज्योति है। यह ग्रंथ हमें सत्य, प्रेम, भक्ति और धर्म का मार्ग दिखाता है। देवी प्रतिभा ने महाभारत और राजा परिक्षित से जुड़ी कथा का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जीवन में भक्ति और सत्कर्म का विशेष महत्व है। उन्होंने श्रवण, कीर्तन और स्मरण के महत्व को बताया। देवी प्रतिभा ने कहा कि जो भक्त भगवान श्री बांके बिहारी कि कथा सुनते हैं उसका समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। उसके लिए मोक्ष का द्व...