प्रयागराज, जून 25 -- प्रखर समाजवादी नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय सत्य प्रकाश मालवीय की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में हिन्दुस्तानी एकेडमी में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। अध्यक्षता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नगर निकाय के सभासद पद से की थी और आगे चलकर प्रयागराज के मेयर तथा उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने। डा. सत्या पांडेय, लाल वीरेन्द्र कुमार शर्मा, रवि प्रकाश रावेन्द्र, प्रदीप मिश्र अंशुमन, मुकुन्द तिवारी, अमरजीत पटेल, हरिश्चन्द्र मालवीय, राजकुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, कमलेश कुमार, इरफान अली एडवोकेट और शैलेश सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। संचालन डॉ. वीके दीक्षित ने किया। यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने पूर्व...