बदायूं, अक्टूबर 10 -- शहर के जोगीपुरा स्थित गुरुद्वारा में आयोजित बाबा फुलसंदे वालों का तीन दिवसीय सत्संग गुरुवार को संपन्न हो गया। बाबा फुलसंदे वालों ने कहा कि सत्य की कभी भी हार नहीं होती, सत्य के मार्ग पर चलने वाला सदैव मंजिल को प्राप्त करता है। बाबा ने प्रसंग के माध्यम से कहा कि मानव को सदैव अपने धर्म और सत्य का पालन करना चाहिए। मनुष्य को कभी निराश नहीं होना चाहिए, चाहें कितनी भी विषम परिस्थिति क्यों न हो। भ्रमों से रहित निर्मल दृष्टि वाले व्यक्ति ही अंधकार से निकलकर परमात्मा की शरणागति रूपी प्रकाश को प्राप्त कर पाते हैं और पृथ्वी पर रहते हुए भी दिव्य लोक के अधिक करीब रहते हैं। किसी भी वस्तु का कोई भी रूप हो, हमें उसके पीछे के सत्य को देख लेना ही सच्चा ज्ञान है, जो आत्माएं पृथ्वी पर सत्य का ज्ञान प्राप्त कर लेती हैं वह आवागमन से मुक्त...