गाजीपुर, अप्रैल 10 -- गाजीपुर, संवाददाता। श्री गंगा आश्रम पर गुरुवार को मानवता अभ्युदय महायज्ञ शुरू हो गया। कलश यात्रा, गंगा पूजन और श्री रामचरित मानस के नवाह्न प्रयाण के साथ शुरू महायज्ञ 18 अप्रैल तक चलेगा। भारतीय संस्कृति और उदात्त मानवीय मूल्यों के पक्षधर बाबा गंगारामदास की एकमात्र चिंता है : सत्य न्याय धर्म की समाज में स्थापना। इसके लिए उन्होंने मानव धर्म प्रसार नामक एक सामाजिक संगठन भी खड़ा किया जो स्थानीय न्याय और सदुपदेशों के लिए दूर दूर गांवों और शहरों में स्वयंसेवकों को तैयार करता है और धर्मचक्र का प्रवर्तन करता है। सत्संग में माधव कृष्ण ने कहा कि बाबा गंगारामदास सत्य, न्याय धर्म की समाज में स्थापना करना चाहते है। हम लोग प्रत्येक धर्म ग्रन्थ में पढ़ते हैं कि धरती अमानवीय कृत्यों से परेशान होकर गाय के रूप में भगवान श्रीहरि से अवता...