शामली, अगस्त 18 -- ससत्य नारायण मंदिर परिसर मे श्याम संध्या का आयोजन किया गया जिसमे जयपुर से आये सौरव शर्मा ने सुंदर भजन सांवली सूरत पे मोहन.., तुम संग लागी प्रीत.., अच्युतम केशवमं कृष्ण दामोदरम्.., कान्हा सोजा रे.. आदि प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया हसनपुर लुहारी में रात 12 बजते ही सभी मंदिरो मे श्रद्धा और आस्था के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने हर्ष ध्वनि के साथ हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, नन्द के घर जन्मे कन्हाई बाटों बधाई बाटों बधाई, हरे कृष्ण हरे कृष्ण के जय जयकारो के साथ झूमने लगे। पूरी रात लोग भक्तिमय गीतों की धुन पर भक्त थिरकते रहे। कई स्थानों पर रात्रि जागरण,भजन, कीर्तनों का आयोजन किया गया। महिला व पुरुषो ने व्रत कर भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की। घर व मंदिरों में सुबह से पूजा अर्चना का दौर दिन भर जारी रहा...