हरिद्वार, अप्रैल 28 -- सपा नेता और यूपी के पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भ्रमजाल फैलाया जा रहा है। सत्य को असत्य करने की कोशिश की जा रही है। समाज में दूरियां बढ़ रही है। भाईचारा समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा खतरा नफरत का बाजार है। नौजवान, किसान हताशा निराशा का सामना कर रहे हैं। नौजवान रोजगार के लिए परेशान है। महिलाओं का जीवन भी संकट में है। महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी मानती है कि सामाजिक न्याय सबसे बड़ा माध्यम होना चाहिए। पिछड़ों और वंचितों को अवसरों से दूर रखा जा रहा है। राजनीति भी ईमानदारी से की जा सकती है। यह बातें उन्होंने संवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं। प्रे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...