पटना, जून 7 -- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे एवं बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों चर्चा में हैं। अनुष्का यादव के साथ फोटो सामने आने के बाद पार्टी और परिवार से अलग किए गए तेज प्रताप ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट डालकर तेवर दिखाए हैं। इसमें उन्होंने राजा हरिशचंद्र और पांडवों का जिक्र करते हुए सत्य के मार्ग पर विजय मिलने की बात कही है। उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वे अपने समर्थकों के साथ चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। यह पोस्ट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। तेज प्रताप यादव ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लिखा, "हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है। राजा हरीश चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए ...