पटना, जून 7 -- राजद और लालू परिवार से निकाले गए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि सत्य के बल पर हर लड़ाई को जीतेंगे। शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। सत्य कठिन हो सकता है, लेकिन विजय उसी की होती है जो उस मार्ग पर चलता है। इसके साथ ही उन्होंने राजा हरिशचंद्र और पांडवों का उदाहरण देकर खुद को सच्चाई की राह पर बताया। यह पोस्ट लालू प्रसाद की ओर से पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद आया है, जिसे "राजनीतिक जवाब" माना जा रहा है। कैप्शन लिखने के साथ ही तेज प्रताप ने अपने समर्थकों के साथ बातचीत करते हुए एक तस्वीर भी साझा किया। इसके पहले भी तेज प्रताप ने पार्टी और परिवार में जयचंद के होने और साजिश करने वालों को बेनकाब करने का उल्लेख किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...