पीलीभीत, अप्रैल 27 -- बरखेड़ा। भगवान के स्मर्ण से मनुष्य के अंदर भाईचारा और प्रेमभाव बढ़ता है। सत्य के मार्ग पर चलने से कठिनाइयों का आने के बाद भी कोई दिक्कत नहीं होती। यह बात फर्रुखाबाद से आए कथावाचक प्रेममूर्ति पंकज मिश्र ने अनुयायियों को बताई। थाना परिसर में नवनिर्मित भव्य श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुक्रवार शुरू हो गया है। छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार से शुरू हुआ है। शुक्रवार को पहले दिन मुख्य यजमान थाने के उप निरीक्षक सुभाष चंद्र पाठक ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। इसके बाद कथावाचक ने कहा कि भगवान का स्मर्ण करने से मनुष्य के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। छह दिवसीय कार्यक्रम के तहत 28, 29 और 30 अप्रैल को मंदिर में श्रीराम दरबार, राधा कृष्ण, मां दुर...