गंगापार, मई 4 -- विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में एक शोक सभा आयोजित कर शहीद कलमकारों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अहमद ने कहा कि जिन्होंने सच के लिए अपनी जान और जवानी कुर्बान कर दिया। एक पत्रकार रसूखदार और ताकतवर लोगों के खिलाफ अपनी कलम चला कर शोषण और अत्याचार से समाज को बचाता है। इसलिए उन्हें चौथा स्तम्भ कहा जाता है। कार्यक्रम में देवराज उपाध्याय, शरद उपाध्याय मुन्ना, महेश त्रिपाठी, भोलानाथ तिवारी, मो.रेहान, मो.शदाब, अजय सिंह, सुरेन्द्र यादव, समीर गौतम, सियाराम आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...