हरिद्वार, अगस्त 28 -- हरिद्वार के होटल में संदिग्ध हालात में जिंदा जलकर मौत के शिकार हुए पंजाब के बठिंडा में तैनात जेई मोहित की कहानी अब और भी रहस्यमयी हो गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि मोहित खुद हरिद्वार इसलिए आया था क्योंकि वह 'सत्य की खोज करना चाहता था। घर से निकलने से पहले उसने अपने पिता कैलाश को फोन पर कहा था कि उसे सत्य जानने के लिए कुछ समय एकांत में बिताना है। इस बातचीत के बाद से ही परिवारजन चिंतित हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...