जहानाबाद, मई 3 -- आज पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में मनुष्य का सुख चैन छिनता चला जा रहा है भगवान श्री कृष्ण का कारागार में जन्म हुआ और कृष्ण जी के द्वारा कंस के अत्याचार से आम जनों को मुक्ति दिलाने के लिए कंस का वध किया करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बेलखरी गांव में श्रीमद् भागवत साप्ताहिक कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि सत्य का आलिंगन किए बिना सब बेकार है। इन्होंने श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कंस के अत्याचार से लोग त्रस्त थे। ऐसे में भगवान श्री कृष्ण का कारागार में जन्म हुआ और भगवान श्री कृष्ण जी के द्वारा कंस के अत्याचार से आम जनों को मुक्ति दिलाने के लिए कंस का वध किया गया। उन्होंने लोगों से लोभ एवं तृष्णा से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने ...