देवरिया, नवम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया खास स्थित सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में सोमवार को गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ अक्षयबरपति त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को गुरु तेग बहादुर के प्रेरक प्रसंग सुनाए। वहीं विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने गुरु तेग बहादुर को याद करते हुए श्रद्धा-सुमन भी अर्पित किया। डॉ त्रिपाठी ने कहा कि दिल्ली की कैद में भी गुरु तेग बहादुर का धैर्य और साहस अटल रहा तथा उन्होंने किसी भी प्रकार से अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। गुरु तेग बहादुर का जीवन त्याग, सत्य और मानव मूल्यों का उज्ज्वल प्रतीक है, जिससे नए युग की पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होने बताया कि कैसे अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध खड़े होकर गुरु तेग बहादुर ने धार्मिक स्वतंत्रता की...