रामगढ़, अक्टूबर 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति एसआरयू मरार की ओर से प्लेग्राउंड इफिको में धूमधाम से रावण दहन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक प्रभारी पीसी गुप्ता उपस्थित हुए और उन्होंने रावण के पुतले में अग्नि प्रज्वलित की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा यह पर्व सत्य और न्याय की जीत का प्रतीक है। भगवान राम की विजय हमें यह सीख देती है कि अंततः असत्य और अन्याय का अंत होता है। धर्म की ही विजय होती है। उन्होंने आगे कहा कि रावण दहन केवल पौराणिक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे भीतर के बुराइयों को खत्म करने का संकल्प भी है। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इसमें अध्यक्ष दिवाकर गिरी, सचिव यश श्रीवास्तव (वरीय प्रबंधक, मानव संसाधन), को...