बगहा, अक्टूबर 3 -- बेतिया। सत्य और अहिंसा का रास्ता महात्मा गांधी का बताया हुआ रास्ता है। इसी रास्ते पर चलने पर छात्र-छात्राओं को सफलता मिलेगी। उक्त बातें एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज के निदेशक नौशेर आलम ने शुक्रवार को कही। एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज में गांधी जयंती पर वेब सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलना आज के दौर में जरूरी है। डॉ जफर इमाम ने आजादी में चंपारण के योगदान को बताया। मौके पर रौनक फरहीन, नाजिया परवीन, उदय शंकर प्रसाद, गौतम प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...