गाजीपुर, जनवरी 30 -- जमानिया। नगर पालिका परिषद स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीम अख्तर ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके नाम को समाप्त करने कि नाकाम साजिश में लगी हुई है। इस दौरान जिला सचिव सैय्यद फैजान अख्तर,, जिशान जलाली, तसव्वर अंसारी, कुंदन खरवार, युसुफ बशर, विद्याशंकर कुशवाहा रहे। वहीं जखनिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सादात सती राम सिंह, बृजेश कुमार गौतम,अरुण लाल श्रीवास्तव...