बोकारो, जून 23 -- बोकारो। ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन की ओर से रविवार को सेक्टर 2डी स्थित कला केंद्र में इस्पात मजदूरों का राष्ट्रीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया एटक के अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार ने कहा सत्य और असत्य के बीच 9 जुलाई को लड़ाई होनी है। मजदूरों की हिफाजत के लिए हड़ताल की घोषणा राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर होनी है। 39 माह के सेल के कर्मचारियों का वेज रिवीजन का एरियर नहीं मिला है। मोदी सरकार के राज में कोई नियम क़ानून नहीं है और जो मालिकों के हित में है वही काम सब किया जा रहा है। उन्होंने मजदूरों से अपील की कि जिस दिन एक साथ सभी लोग हड़ताल पर चले जायेंगे तो उनकी वाज़िब लंबित हकों को प्राप्त करना संभव हो सकेगा। ऑल इंडिया एटक के महामंत्री आदि नारायण ने कहा संगठन विशाखापतनाम स्टील में लगातार 5 साल से अधिक ऐतिह...