पौड़ी, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विकास भवन सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने गांधी और शास्त्री के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाए और उनके संघर्षों और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन से यह संदेश दिया कि अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध भी अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर जीत हासिल की जा सकती है। उनका जीवन त्याग, सादगी और करुणा का अनुपम उदाहरण है, जिसे आज की पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक के रूप में अपनाया जाना चाहिए। गुरुवार को विकास भवन सभागार में आयोजित गोष्ठी में प्रभारी जिलाधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि गांधी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे। उन्होंने कहा कि ...