नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के स्वामित्व और नियंत्रण वाली कंपनियों की करीब 7.44 करोड़ रुपए की संपत्ति अंतरिम रूप से जब्त की है। ईडी ने 15 सितंबर को पीएमएलए के तहत आदेश जारी किया है। ईडी ने बयान जारी कर कहा कि उसने सीबीआई में 24 अगस्त 2017 को दर्ज एफआईआर के आधार पर सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य के खिलाफ धन शोधन की जांच शुरू की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सरकार में मंत्री रहते हुए 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी। ईडी ने 31 मार्च 2022 को सत्येंद्र जैन के स्वामित्व और नियंत्रण वाली कंपनियों से संबंधित 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां जब्त कर चुकी हैं। ईडी का कहना है कि नोटबंदी...