नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड में सीवेज शोधन संयंत्रों (एसटीपी) से जुड़ी 4 निविदाओं में कथित भष्टाचार से जुड़े मामले में सत्येंद्र जैन, जल बोर्ड के तत्कालीन मुख्य अधिशासी उदित प्रकाश राय, बोर्ड के उस समय के सदस्य अजय गुप्ता और तत्कालीन मुख्य अभियंता सतीश चंद्र वशिष्ठ और निजी क्षेत्र के कुछ अन्य लोगों और संस्थाओं समेत कुल 14 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...