सिद्धार्थ, जुलाई 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में हुई बैठक में एकेडमिक रिसोर्स पर्संन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी के रूप में एआरपी एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष और अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के जिलाध्यक्ष हरिमोहन सिंह और पूर्व कोषाध्यक्ष मुस्तन शेरुल्लाह के देखरेख में हुआ। इस मौके पर सर्व सम्मति से सत्येंद्र बहादुर सिंह को जिलाध्यक्ष, अनंतदीप यादव को जिला महामंत्री और उत्कर्ष श्रीवास्तव को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया। बाद में नवचयनित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। पूर्व जिलाध्यक्ष हरिमोहन सिंह ने कहा कि किसी संघ, संगठन का उद्देश्य उसके सदस्यों का हित में संघर्ष करना है। पूर्व के सभी एआरपी साथियों का मान सम्मान की सुरक्षा की गई और हित के लिए संघर्ष किया गय...