शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- सत्येंद्र ग्लोबल एकेडमी में विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। विज्ञान विषय में बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की मुख्य अतिथियों ने जमकर प्रशंसा की। शनिवार को शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर दीपक चौहान एवं पल्लवी सिंह ने दीप जलाकर किया। दीपक चौहान ने कहा कि परिवार के लोग बच्चों को नकारात्मक सोच से दूर रखें और उन्हें अच्छे व्यक्तित्व की जानकारी दें जिससे उनमें सकारात्मक सोच आए। मुख्य अतिथि शिक्षक विद्वान उत्तराखंड के दीपक सिंह पोखरिया व डॉ.हरमीत सिंह ने सभी मॉडलों का अवलोकन कर विद्यार्थियों की प्रतिभा, मेहनत और प्रस्तुति की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक एवं नाजिया के द्वारा किया गया आभार डायरेक्टर दीपक चौहान ने व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...