गया, जुलाई 22 -- जदयू नेता एवं बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सत्येंद्र गौतम मांझी की जदयू में वापसी पर कार्यकर्ताओं ने बेलागंज में भव्य स्वागत किया। मांझी ने बताया कि उन्होंने जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और प्रभारी चंदन सिंह की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महादलितों का सच्चा हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में महादलित समाज एकजुट होकर एनडीए को समर्थन देगा। इस मौके पर रविशंकर कुमार के आवास पर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...