वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी। बनारस बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी में सोमवार को संरक्षक विजय शंकर रस्तोगी और सचिव नीरज की मौजूदगी में अधिवक्ता परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सत्येंद्र राय को अध्यक्ष और अनूप चौबे को महामंत्री चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार सिंह, अवनीश त्रिपाठी और देवर्षि कसौधन के नाम घोषित किए गए। मंत्री पद की जिम्मेदारी संध्या पांडेय, विनीत सिंह और नवीन श्रीवास्तव को दी गई है। सूर्य प्रकाश भारती को कोषाध्यक्ष और राहुल मिश्रा को स्वाध्याय प्रमुख बनाया गया, जबकि 18 कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई। संरक्षक विजय शंकर रस्तोगी ने नवनियुक्त टीम से अपेक्षा जताई कि वे परिषद की गरिमा, परंपराओं और संविधान के आदर्शों को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...